¡Sorpréndeme!

Chamba में निर्माणाधीन मार्ग पर दरकी पहाड़ी |Himachal News|

2021-07-23 23 Dailymotion

Himachal Pradesh के Chamba जिले में मंगला-टपूण मार्ग पर अचानक पहाड़ी दरकने से संपर्क मार्ग बंद हो गया। गनीमत रही कि निर्माणाधीन मार्ग पर उस समय लोगों की पैदल आवाजाही नहीं हो रही थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विभागीय मशीनरी ने पैदल आवाजाही के लिए मार्ग बहाल करवाया। वहीं Chamba-Teesa Road पर कोटी के पास पहाड़ी दरकने से सड़क मार्ग बाधित हो गया जिसे कुछ देर बाद बहाल कर दिया गया।